नई दिल्ली। सफर के दौरान यात्रियों का स्वास्थ्य बिगडऩे पर अब ट्रेन में ही उन्हें जीवनरक्षक दवाइयां मिल सकेंगी। इसके अलावा जरूरत पडऩे पर उन्हें ऑक्सीजन का सिलेंडर भी मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेंड किया जा रहा है। गौरतलब है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों की सिफारिश के बाद रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में जीवनरक्षक दवाओं के साथ ही ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया है। अधिकारियों के अनुसार ट्रेन व स्टेशन पर मेडिकल बॉक्स में सभी जीवनरक्षक दवा उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि बीमार यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया जा सके। टिकट पर्यवेक्षक, ट्रेन अधीक्षक, सहायक स्टेशन मास्टर के लिए नियमित रूप से मेडिकल रिफ्रेशर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।