पटना : बिहार के रघुनाथपुर में एक निजी नर्सिंग होम में ड्रग विभाग के नकली दवा भंडार मिलने के बाद जिले के एक दूसरे नर्सिंग होम कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
ड्रग इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद ने बताया कि विभाग को इस तरह की सूचना मिली है कि कई लोग होलसेल की आड़ में रिटेलर का काम कर रहे हैं। इसमें धंधे में कतिपय नर्सिंग होम भी हैं। इसकी जांच होने जा रही है। इसके साथ ही कई दवा दुकानों का अवैध संचालन किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार जिले में करीब 350 डाक्टरों द्वारा नर्सिंग होम का संचालन किया जाता है। जिसमें180 एलोपैथिक डॉक्टर व बाकी आयुर्वेदिक डिग्री धारक की दवा दुकान है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी नर्सिंग होम में दवा की दुकान है। जहां अधिकांश डॉक्टर के क्लिनिक परिसर में भी दवा दुकान का संचालन होता है। वहीं बात करें तों कई दवा दुकानों का अभी तक नविनिकरण नहीं हुआ है।
बताया जाता है मोतिहारी शहर सहित कई अनुमंडल में ड्रग इंस्पेक्टर का पद ही नहीं है. जिस कारण न सिर्फ अवैध दुकान का संचालन हो रहा बल्कि होससेल के आड़ में रिटेल में बिक्री हो रही दवा की जांच हो रही है।