रायपुर : पुलिस को सबसे बड़ी सफलता मिली है. राज्य पुलिस ने नशे के तस्करों के नेटवर्क का खुलासा करते हुए 50 लाख कीमत की नशीली दवाएं और इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया है।
इस नेटवर्क का खुलासा नारकोटिक्स सेल की टीम ने किया। आरोपियों ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 तस्करों से नशीले पदार्थ को उपलब्ध कराने की जानकारी दी। जब्त नशीले पदार्थ की कीमत 50 लाख रुपए आंकी जा रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नशे के तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी दौरान पुलिस की टीम ने नशे के कारोबार में शामिल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की,
दोनों आरोपियों के कब्जे से 5630 नग नाइट्रोसन (10), 26,400 नग अल्फाजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 3, 100 नग पेंटाजोसिन गुलकन प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन, नगदी रकम 10,000 रुपए और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली कार को जब्त किया गया। इसके बाद पूरी टीम को इनाम देने की घोषणा की गई है।