नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के 86 देशों के लिए समस्या बन रहे जीका वायरस से जंग आसान होने की उम्मीद है। आईआईटी, मंडी (हिमाचल प्रदेश) के साइंटिस्ट प्रो. रजनीश गिरि और उनकी टीम ने इस वायरस की प्रोटीन संरचना का पता लगा लिया है। इससे इसे खत्म करने की दवा का विकास आसान हो सकता है। अभी जीका वायरस से बचाव के लिए न तो कोई वैक्सीन है और न ही इसके इलाज के लिए दुनिया में कोई दवा ही बन पाई है। इसी कारण यह एक के बाद एक, दुनिया के तमाम देशों में पैर पसार रहा है।