असम : असम के मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों के रिटायरमेंट का उम्र बढ़ाकर 70 वर्ष कर दिया गया है। बता दे कि असम मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को राज्य की सरकारी मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष से 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया है।
कॉलेज में शिक्षकों के रिटायरमेंट को अब 70 साल करने का निर्णय लिया गया है। वहीं सरकार के प्रवक्ता और जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि ऐसा करने से शैक्षणिक और चिकित्सक की सेवा के लिए अनुभवी डॉक्टरों की उपलब्धता को बढ़ावा दिया जा सकेगा।









