उत्तराखंड के कमाऊ में सरकारी अस्पताल में एक बार फिर से अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद हो गई है। रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर चला गया है जिस कारण ऐसा हुआ है। इसके मरीज विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महिला अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सकों का अभाव है। अस्पताल प्रशासन स्थाई चिकित्सकों की तैनाती के लिए कई बार शासन को पत्र लिख चुका है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।
इससे गर्भवती महिलाओं को बेहतर इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के 2 पद स्वीकृत हैं, जिनमें अभी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पाई है।
स्वास्थ्य विभाग ने पदमपुरी के अस्थाई तौर पर नियुक्त किया है, जो पिछले दिनों से बीमार है। बताया जा रहा है कि वह 17 दिसंबर तक छुट्टी पर है। उनके आने के बाद ही व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो सकेगी।