मुर्शिदाबाद : पुलिस ने बेलडांगा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। रविवार को इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 15 दिनों पहले एक कमरा किराए पर लिया था। इसी के साथ तीनों वहां रहते भी थे। और यहीं फेंसिडिल सिरप अवैध रूप से तैयार करते थे।
पुलिस ने एक सूचना के आधार पर इनके कमरे पर छापा मारा। यहां तलाशी लेने पर पुलिस ने 300 किलोग्राम फेंसिडिल, छह हजार खाली बोतलें एवं 21 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया।
आरोपियों की पहचान निजामुद्दीन शेख, अरबाज शेख और जलालउद्दीन शेख के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने घर की मालिक की पत्नी इसमोतारा रेवा को भी हिरासत में लिया है।