साहिबगज। अवैध क्लीलिक पर रेड कर दवा व उपकरण जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई छोटा पचगढ़ स्थित जोतिया मोड़ के पास स्थित क्लीनिक पर की गई है। इसे महिला के द्वारा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।

यह है मामला

सीएस डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अवैध रूप से क्लीनिक के संचालन की शिकायत मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए अपर समाहर्ता राज महेश्वरम व एसडीओ अंगरनाथ स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से छोटा पचगढ़ स्थित जोतिया मोड़ के पास स्थित क्लीनिक पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान उक्त क्लिनिक से कई दवा व उपकरण आदि जब्त किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल आरोपी महिला कविता दास के क्लिनिक में पहुंच कर पेरासिटामोटल, कफशिपर, एंटी एलर्जी ड्रग, एंटिबायटिक, कैलशियम, आयरण आदि दवा जब्त की है। एसडीओ के निर्देश पर क्लिनिक को ताला लगा दिया गया है। वहीं, जिरवाबाड़ी थाना को क्लिनिक की चाबी दे दी गई है।

टीम में ये रहे शामिल

जांच टीम में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहन मुर्मू, डॉ. पूनम कुमारी , औषधि निरीक्षक राजेश कुमार , जिला डाटा प्रबंधक अमित कच्छप, जिला डाटा प्रबंधक आइडीएसपी तौसिफ अहमद व जिला भीबीडी सलाहकार सतीबाबू डाबडा शामिल रहे।