जयपुर। प्रदेश में राज्य पीसीपीएनडीटी दल द्वारा भ्रूण लिंग जांच एवं अवैध गर्भपात करने वालों के खिलाफ लगातार डिकॉय ऑपरेशन कर सख्त कार्रवाई की जा रही हैं। अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन के निर्देशन में हनुमानगढ़ सीएमएचओ डा. अरुण कुमार के नेतृत्व में गठित दल ने छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से गर्भपात करते एक महिला और एक झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा है। यह डिकॉय कार्यवाही हनुमानगढ़ के सुरेशिया के वार्ड नं. 40 स्थित एक घर में की गई।
जैन ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि हनुमानगढ़ के सुरशिया क्षेत्र में एक महिला का अवैध गर्भ समापन किया जा रहा है। सूचना सत्यापन के बाद डिकॉय ऑपरेशन के लिए टीम का गठन कर सुरेशिया के वार्ड नं. 40 में शिव पार्क के पास एक घर पर छापा मारा गया।
उन्होंने बताया कि घर में 65 वर्षीय सरोज पत्नी स्व. हुकमचन्द एवं रतनसिंह पुत्र बतासिंह गर्भपात की तैयारी कर रहे थे। गर्भपात करवाने आई एक महिला से आरोपितों ने गर्भ समापन के लिए दो हजार रूपए की मांग की, जिसे बाद में दोनों ने बराबर-बराबर बांटना था। सरोज दाई का काम करती है जबकि रतनसिंह ने वार्ड नं. 41 में क्लीनिक खोल रखा है, जहां वह लोगों को दवा देने का काम करता है। दो हजार रूपए में तय होने के बाद आरोपितों ने गर्भवती महिला को इंजेक्शन लगाकर ड्रिप लगा दी थी और गर्भपात की तैयारी करने लगे।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी ने बताया कि दल ने सरोज के घर पर छापामार कार्यवाही करते हुये आरोपितों को पकड़ते हुये इंजेक्शन, ड्रिप व कई प्रकार की दवाइयां जब्त कर ली गई हैं। घर की तलाशी लेने पर अन्य कई प्रकार की अवैध दवाइयां बरामद की गई, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से डिकॉय ऑपरेशन के चलते लिंग जांच व अवैध रूप से गर्भ समापन पर लगाम हुई है, लेकिन अभी भी कई झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अवैध रूप से चोरी-छुपे यह कार्य किया जा रहा है। इसी को देखते हुए प्रदेशभर में अवैध गर्भपात के विरूद्ध एमटीपी एक्ट 1971 में अपंजीकृत संस्थानों व व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया हुआ है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं की जिन्दगी को किसी प्रकार से जोखिम में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।