बाराबंकी। औषधि विभाग की टीम ने टिकैत नगर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। जांच में पता चला कि यह स्टोर बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था। इस मेडिकल स्टोर में करीब 30 हजार की दवाएं सील की गईं हैं। इंजेक्शन व दवा का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा ने बताया कि टिकैत नगर थाना क्षेत्र के एलनमऊ स्थित अमरेश कुमार का अर्पित मेडिकल स्टोर नाम से मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा था। यहां पर निरीक्षण के दौरान पंजीकरण नहीं मिला। करीब 30 हजार मूल्य की समस्त दवाओं को सील कर दिया गया है। इसके अलावा दो सैंपल लिए गए। इसमें एंटीबॉयोटिक इंजेक्शन मोनोसेफ व दर्द की दवा नीमूमैस को राजकीय जांच प्रयोगशाला भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।