अजमेर : राजस्थान के वैशालीनगर स्थित एक निजी अस्पताल के अवैध मेडिकल स्टोर में छापेमारी करते हुए ढाई लाख की दवाइयां जब्त की गई हैं.
ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर के एक ही लाइसेंस पर दो मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित हो रहा है.
अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर से करीब ढाई लाख रुपये की दवा जब्त की गई है. विभाग की इस कार्रवाई से शहर के अन्य निजी क्लिनिक व अस्पतालों में भी हड़कंप मच गया.
विभान ने जब जांच की तो पता चला की ग्राउंड तल पर संचालित मेडिकल स्टोर के लाइसेंस से तीसरे तल पर भी एक स्टोर का संचालन किया जा रहा है.
जांच में लाखों रुपये की दवाइयों का स्टॉक भी मिला. औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने इसे अवैध रूप से संचालित मानकर अवैध रूप से स्टॉक की गई दवाइयों को जब्त कर लिया.
अजमेर के सहायक औषधि नियंत्रक नरेंद्र रैगर ने कहा कि वैशालीनगर स्थित आर्या हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण किया. ग्राउंड फ्लोर के मेडिकल स्टोर के लाइसेंस से ही तीसरी मंजिल पर अवैध मेडिकल स्टोर संचालित किए जाने का मामला प्रकाश में आया. करीब ढाई लाख रुपए की दवाइयां जब्त करने की कार्रवाई की गई है.