चुरु (राजस्थान)। औषधि नियंत्रक टीम ने सरदार शहर में इस्लामिया मदरसे के पास स्थित अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई की। क्लीनिक संचालक मोतीलाल प्रजापत के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। टीम की कार्रवाई के दौरान कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ. कर्मवीर ने क्लीनिक में काम में लिए गए वाइल्स, मेडिसिन सीज किए। टीम में औषद्यि नियंत्रक अधिकारी चंद्रकांत शर्मा, गौरीशंकर प्रजापत व बीपीएम पवन सारस्वत आदि शामिल थे।
पुलिस के अनुसार डॉ. कर्मवीर ने रिपोर्ट दी कि औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने इस्लामिया मदरसे के पास अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक पर कार्रवाई की। उस दौरान वहां उपस्थित मोतीलाल प्रजापत ने खुद को क्लीनिक परिसर का मालिक बताया। वहां लगी नेम प्लेट पर डॉ. मोतीलाल प्रजापत लिखा हुआ था। प्रजापत के पास किसी प्रकार का कोर्स किया हुआ नहीं पाया गया। उक्त व्यक्ति अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को नोटिस देकर व पाबंद कर छोड़ दिया।