सीतापुर (उप्र)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अटरिया क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर दबिश दी तो उसके बिना लाइसेंस संचालित किए जाने का पता चला। संचालक काफी समय से एलोपैथी की दवाओं का भंडारण करके बेच रहा था। इन दवाओ में कई नकली होने की भी आशंका है। इस पर टीम ने उस दुकान से करीब 77 हजार रुपए की दवाएं सीज कर दी। दो दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया हंै।
इस टीम में डीआई लखीमपुर सुनील रावत व डीआई सीतापुर नवीन कुमार ने अटरिया के कुंवरपुर बाजार में छापा मारा। यहां पर इटौंजा निवासी सरवर अली बिना कोई साइन बोर्ड लगाए एक दुकान चला रहे थे। इस दुकान में प्रचुर मात्रा में एलोपैथी की दवाएं भरी हुई थी। सरवर अली ने दवाओं की बिक्री के लिए न तो कोई लाइसेंस बनवाया था और न ही भंडारण करने की कोई अनुमति दी। यहां पर मौजूद स्टॉक में कई नकली दवाओ की बिक्री होने की आशंका भी है। डीआई नवीन कुमार ने बताया कि विभाग अब आरोपी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी में है।