भिलाई। मेडिकल स्टोर संचालक पर नशीली दवा बेचने का आरोप लगाकर अवैध वसूली करने वाले तीन फर्जी ड्रग इंस्पेक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि आरोपी सेल्समैन राकेश को उसके नकली ड्रग इंस्पेक्टर दोस्त रॉकी और मोहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों के खिलाफ दवा व्यवसायी चंद्रहास साहू निवासी पंडित दीनदयाल कॉलोनी जुनवानी ने शिकायत की थी।
व्यवसायी ने बताया कि वह रात करीब 9.30 बजे नेहरु नगर ईस्ट में अपनी दुकान पर था। राकेश आया और नशीली दवाइयों की स्ट्रीप दिखाकर अवैध तरीके से बेचने का आरोप लगाने लगा। आरोपी राकेश दवा दुकान में नौकरी करता है। इस वजह से उसे दवाइयों की जानकारी है। वह उसे मामले में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली करने लगा। इसकी शिकायत पर पुलिस ने उसे और उसके दो साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया।