जिला कैमिस्ट एसोसिएशन पटियाला की पहली बैठक
पीसीए महासचिव सुरेंद्र दुग्गल व कार्यकारी अध्यक्ष जी एस चावला मुख्य अतिथि
पटियाला (पंजाब)। डिस्ट्रिक पटियाला कैमिस्ट एसोसिएशन की पहली बैठक पटियाला के होटल ढिल्लों में सभी सदस्यों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र दुग्गल और कार्यकारी प्रधान जी एस चावला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान नई एडहॉक बॉडी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। डिस्ट्रिक कैमिस्ट एसोसिएशन पटियाला का प्रधान अशोक गोयल समाना को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। अशोक गोयल जो पिछले 15 वर्षों से लगातार समाना कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान रह कर कैमिस्टों के हक में काम करते आए हैं।
बैठक के दौरान पटियाला कैमिस्ट एसोसिएशन के नवनियुकत प्रधान अशोक गोयल समाना ने कहा कि कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान की जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, वह उसे पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे। गोयल ने कहा कि कैमिस्टों के साथ हो रही पंजाब पुलिस की धककेशाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी कैमिस्ट मैम्बर को ड्रग लाइसेंस बनाने या रिन्यू करवाने में कोई दिककत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने ये भी विश्वास दिलाया कि सभी बलाक या सभी यूनिट के मैम्बरों को साथ लेकर एक टीम बनाकर काम किया जाएगा।
पटियाला कैमिस्ट एसोसिएशन की नई एडहॉक बॉडी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अशोक गोयल समाना, महासचिव सुनील आहूजा, चेयरमैन संजीव चौधरी, चीफ पैटर्न गुरशरण सिंह ढिल्लों, पैटर्न कुलजीत सिंह कथूरिया, वाईस चेयरमैन राजेंद्र अरोड़ा, वर्किंग प्रेजीडेंट जगदीश चौधरी, रमेश सिंगला, फाइनेंस सैक्रेटरी महेशइंद्रजीत सिंह, प्रैस सैक्रेट्री जगन्नआनंद गुप्ता, भीम लूथरा को पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र दुग्गल की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चुन लिया गया।
बैठक में पीसीए महासचिव सुरेंद्र दुग्गल और कार्यकारी प्रधान जी एस चावला ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन हर समय सदस्यों की किसी भी समस्या के लिए तैयार खड़े हैं। किसी भी कैमिस्ट सदस्य को कोई भी समस्या है तो दूर की जाएगी। इस अवसर पर सुरेंद्र दुज्गल और जी एस चावला ने नवनियुकत प्रधान अशोक गोयल समाना का धन्यवाद किया जिन्होंने बैठक में पहुंचे सभी सदस्यों की मेहमाननवाजी बहुत अच्छे तरीके से की जो यादगार साबित होगी।
बैठक में लगभग 200 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया, इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य तथा फतेहगढ़ के कैमिस्ट साथी भी उपस्थिति हुए। इस अवसर पर परिष्कृत गोगिय, सूरज धवन, भगवान दास जोली, दीपक जासूजा, सूजन नेपाली वालिया, नरेश चोपड़ा, राजेंद्र शर्मा, टोनी कौशल, अरूण कुमार मेहता, गुरमीत सिंह, मनजीत सिंह नाभा, देव राज पाहवा, जगतार सिंह, राजन, भूपी कोकाई, सुभाष वर्मा, अनिल, संदीप कुमार, रामचंद्र, नरिंद्र वालिया समाना, शेर सिंह, बलविंदर, गुरमीत सिंह, जुझार सिंह, धमेंद्र गोयल, संदीप कुमार, कमल गुप्ता, नरेंद्र धींगड़ा नाभा व अन्य सभी एसोसिएशन के सदस्य, पैटर्न व कार्यकारी मैम्बर शामिल हुए।