घटशिला (झारखंड)। जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में ई-औषधि पोर्टल से दवा पर नजर रखी जाएगी। इसका संचालन झारखंड मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड करेगा। आगामी माह से सदर अस्पताल समेत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सीएचसी में दवा की मांग व उपलब्धता की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी। पोर्टल के माध्यम से पता चलेगा कि अस्पताल में कौन सी दवा कितनी मात्रा में उपलब्ध है। अमूक अस्पताल में कितनी दवा की जरूरत है। पहले चरण में यह सेवा एमजीएम समेत प्रदेश के तीनों मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पताल में उपलब्ध होगी। आने वाले दिनों में यह सुविधा जिले के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों पर जारी कर दी जाएगी। राज्य व जिलास्तरीय अधिकारी पोर्टल के माध्यम से दवा की निगरानी करेंगे। फिलहाल अस्पतालों में दवा रहने के बाद भी ऑर्डर कर दिया जाता है। लेकिन अब ई-औषधि पोर्टल से इस पर लगाम लगेगी।
सॉफ्टवेयर के जरिए माइक्रो लेवल पर दवाओं की खपत तथा स्टॉक की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी। ग्रामीण इलाके में कहां, कितनी और कौन सी दवा आवश्यक है, यह ऑनलाइन देख पाएंगे। स्टोर में जैसे ही दवा की सप्लाई होगी साफ्टवेयर में स्वत: उसकी एंट्री हो जाएगी। डॉक्टर मरीज को एक छोटी पर्ची देंगे, जिसमें दवा का नाम और ओपीडी नंबर रहेगा। दवा वितरण केंद्र पर कर्मचारी इंट्री करने के बाद दवा देंगे। कर्मचारी द्वारा दवा की इंट्री करने के साथ ही मेन स्टॉक से उतनी दवा कम हो जाएगी। इस तरह कितनी दवा है इसकी ऑनलाइन जानकारी विभाग को होगी। वर्तमान में चाईबासा समेत प्रदेश के तमाम मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में डिमांड करने पर दवा की सप्लाई होती है। अक्सर दवा के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इससे अस्पताल में दवा की कमी हो जाती है। इस कारण मरीजों को समय पर दवाइयां नहीं मिल पाती है। दवा नहीं मिलने की समस्या जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर है। इस समस्या को दूर करने के लिए ही औषधि पोर्टल शुरू किया जा रहा है।