वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित सरकारी अस्पताल में काम करने वाले लालू को पिछले 9 माह से वेतन नहीं मिला है। लालू का कहना है कि कोविड-19 दौरान कोरोना वायरस वैक्सीन को लाने ले जाने का काम करता था।

उनका आरोप है कि पिछले 10 महीनें से उनका वेतन नहीं दिया गया है। जब वह नोडल अधिकारी के पास जाते हैं तो, सिर्फ उनके हाथ आश्वासन ही लगता है।

उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी कहते हैं कि 7 दिन के भीतर उनका भुगतान कर दिया जाएगा फिर भी अभी तक उनका पैसा उन्हें नहीं मिल सका है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा पेमेंट किया जा रहा है, पर यह नोडल अधिकारी द्वारा लोगों का पेमेंट नहीं किया जा रहा है।

हम लोगों को किसी भी महीने टाइम से पेमेंट नहीं मिल सका है और हमेशा उन्हें रोक रोक कर पेमेंट दिया जाता है। उनका कहना है कि ऐसे मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की जाए।