जयपुर । प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह के लाइफ लाइन स्टोर में शुक्रवार तडक़े सवा तीन बजे आग लग गई। इस हादसे में करौली निवासी महिला रोगी बाडा देवी (60 वर्षीय) ने दम तोड़ दिया, वहीं आग लगने से दवाइयां और रजिस्टर जल गए। बताया जा रहा है कि मरीज को धूंए के कारण सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। इस आग पर 12 दमकल गाडिय़ों ने करीब दो घंटे में काबू पाया। पता चलने पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार, सवाई मानसिंह अस्पताल के लाइफ लाइन स्टोर में आज तडक़े सवा तीन बजे आग लग गई। आग लगने के बाद बिजली बंद कर दी गई थी। सूचना मिलने पर 12 दमकल गाडिय़ों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। इस आग से लाइफ लाइन स्टोर की सारी दवाइयां जलकर राख हो गई और रजिस्टर भी जल गए। दो घंटे तक अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस हादसे में की मौत हो गई हैं।