अस्पताल की ओपीडी में डेंगू के लक्षण और वायरल फीवर से ग्रसित मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। डॉक्टर भी देखने के बाद सभी को जांच कराने की सलाह दे रहे हैं।
इस वजह से पैथोलॉजी में हर दिन भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है। जांच के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
गुरुवार को मंडलीय अस्पताल की पैथोलॉजी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला यहां भीड़ इतनी अधिक थी कि कोई 1 घंटे तो कोई जांच के लिए 2 घंटे से कड़ी मशक्कत कर रहा था, कुछ लोगों को तो शुक्रवार को आने के लिए कहकर लौटा दिया गया।
मंडली अस्पताल की पैथोलॉजी में सामान्य दिनों में सौ से डेढ़ सौ मरीजों की जांच होती थी लेकिन इधर पिछले 15 दिन से यह संख्या बढ़कर 200 से ढाई सौ के बीच पहुंच गई है।
इसमें बड़ों के साथ बच्चे को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे बाहर गलियारे में भीड़ अधिक होने की वजह से खड़ा होने की जगह नहीं थी।
पर्ची जमा कर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसमें सबसे ज्यादा तकलीफ बुजुर्गों को ही यहां बैठने के लिए जगह नहीं थी उधर दीनदयाल अस्पताल की पैथोलॉजी में जांच के लिए मारामारी जैसी स्थिति देखने को मिली।