आगरा : डाक विभाग ने एक मरीज के दवाओं के पैकेट को आगरा की बजाय जयपुर भेज दिया. डाक विभाग की गलती एक वृद्ध मरीज पर भारी पड़ रही है.

प्रवर डाक अधीक्षक के कार्यालय में छानबीन के दौरान पता चला कि आर्टिकल जयपुर पहुंच चुका है. उसे जल्द से जल्द वापस मंगवाने का इंतजाम किया जा रहा है.

जानकारी अनुसार सुरेश शर्मा (69 वर्षीय ) की आंखों का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. वे डाक्टर के परामर्श के अनुसार एम्स के सामने स्थित पाइनियर मेडिकल स्टोर से दवा मंगवाते हैं.

हर महीने की तरह मेडिकल स्टोर संचालक ने उन्हें इस बार भी उन्हें दवाओं का पार्सल भेजा था, लेकिन डाक विभाग की गलती की वजह से वह जयपुर पहुंच गया.

आठ दिसंबर को पार्सल नेशनल स्पोर्टिंग हब में पहुंचा, मगर कर्मचारियों की गलती से उसे नहीं निकाला. 11 दिसंबर को इसकी लोकेशन जयपुर आ रही है.

दवा का पार्सल जब मरीज को नहीं मिला तो उसकी जानकारी लेने के लिए वह डाकघर पहुंच गए. वहां कर्मचारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. एक कर्मचारी की गलती किसी वृद्ध के जान पर भारी पड़ सकती है.