अम्बाला। हरियाणा एफडीए में तैनात 11 एफएसओ में से 8 एफएसओ को पदोन्नत कर डीओ (डेजीग्नेटिड ऑफिसर) बनाया गया है । राज्य के 22 जिलों में पहले 11 एफएसओ फील्ड में थे। 8 को पदोन्नति के आधार पर ये सभी अधिकारी अब अपने अधीनस्थ एफएसओ से काम लेंगे परन्तु 3 एफएसओ पूरे 22 जिलों का काम कैसे देखेंगे, कैसे सुनिश्चित करेंगे कि जनता को स्वच्छ खाद्य पदार्थ मिलें। सरकार ने अभी नए एफएसओ भर्ती नहीं किए। ऐसी स्थिति में जब तक नए एफएसओ नहीं भर्ती होते तब तक डेजीग्नेटिड ऑफिसर एफएसओ का काम भी स्वयं करेंगे अर्थात सेम्पलिंग खुद ही करेंगे।