मुजफ्फरपुर : पारू प्रखंड में चल रहे आधे दर्जन से अधिक नर्सिग होम को सील कर दिया गया। पारू प्रखंड चिकित्सा प्रभारी मणिशंकर चौधरी के नेतृत्व में दंडाधिकारी अनिल भूषण की मौजूदगी में स्थानीय पुलिस के यह कार्रवाई की।
जानकारी अनुसार दो नर्सिंग होम संचालकों द्वारा सील तोड़ने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा प्रभारी ने कारवाई शुरू कर दी है।
देवरिया चौक स्थित आरके चिकित्सालय में छापेमारी के दौरान एक वृद्ध महिला के पैर का प्लास्टर करते आरके गिरी को जांच टीम ने रंगो हाथ पकड़ लिया। जांच टीम ने जांच में पाया कि डिग्री की जांच मे पाया कि आरके गिरी होम्योपैथिक डिग्री हासिल कर एलोपैथिक इलाज करते है।
जांच टीम ने जेपीएस हॉस्पिटल पहुंच चिकित्सको और रजिस्ट्रेशन की जांच की। मां कौशल्या सेवा सदन पारू मे जांच टीम को देखते चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी फरार हो गए। करीब आधा दर्जन नर्सिंग होम पर कार्रवाई की ।
चिकित्सा प्रभारी, पारू मणिशंकर चौधरी ने कहा कि नर्सिंग होम संचालकों को आगाह किया जा रहा है कि आवश्यक कागजात के साथ पारू चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर जांच करवाएं, अन्यथा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी।