लखनऊ के सरकारी अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ हुई है. वायरल बुखार से लेकर अन्य बीमारी से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए एक महीने बाद की तारीख दी जा रही है.
ऐसे में पेट दर्द से परेशान मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फिजिशियन की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है।
एक मरीज का कहना था कि सुबह से लाइन में लगे लगे हालत खराब हो गई है, अब डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा है, जिसके लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ आरपी सिंह ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है जिस वजह से ऐसी दिक्कत आ रही है अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के दो डॉक्टर है जो अल्टरनेट ड्यूटी करते हैं ऐसे में मरीजों की संख्या अधिक हो गई है तो रोजाना 50 अल्ट्रासाउंड औसतन होता है।