महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज से दवा कारोबारियों को लेकर खबर है। बताया जा रहा है कि यहां दवा कारोबारी खुद के साथ हो रहे उत्पीड़न से परेशान है। इसी को देखते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के दवा कारोबारियों ने जांच के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ जिलाधिकारी से मुलाकात की। साथ ही डीएम को ज्ञापन देकर व्यापारी उत्पीड़न बंद कराने की मांग रखी।
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि प्राइवेट फार्मासिस्टों की शिकायत पर दवा कारोबारियों की दुकानों पर अनावश्यक कार्रवाई की जा रही है। जबकि इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट आदेश दिया है कि फार्मासिस्ट के अभाव में किसी भी दवा व्यवसायी का लाइसेंस निरस्त नहीं किया जाएगा।
ऐसी ही कई मांग को लेकर जिले के कारोबारियों ने डीएस से मुलाकात कर अपनी बात रखी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।