सूरत (गुजरात)। आयुर्वेदिक दवा के नाम पर नशीली गोलियों की बिक्री किए जाने का मामला सामने आया है। एक टेम्पो से तरंग नामक 66,560 टैबलेट जब्त की गई हैं। जब्त की गई दवाओं की कीमत 6,65,600 रुपये बताई गई है। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है मामला
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक टैंपो में 6.65 लाख से ज्यादा कीमत की नशीली गोलियां ले जाई जा रही हैं। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गोडादरा क्षेत्र में मंगल पांडे हॉल के पास से गुजर रहे टैंपो को रोककर जांच की। टेम्पो में तरंग नामक संदिग्ध आयुर्वेदिक दवा की गोलियां मिलीं। टेम्पो के चालक चंदू लाठिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
किराना दुकानों पर हो रही बिक्री
आयुर्वेदिक के नाम पर बेची जाने वाली कुल 66,560 नशीली गोलियां जब्त की गईं। इनकी कीमत 6,65,600 रुपये बताई गई है। जांच में पता चला कि किराना दुकानों पर पैसे लेकर ये नशीली गोलियों की बिक्री की जा रही थी। आरोपी से पता चला कि जड़ी-बूटियों से बनाई गई इन आयुर्वेदिक गोलियों से नशा होता है।