चंडीगढ़। आयुर्वेदिक दवा खरीदने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला उजागर हुआ है। बता दें कि धनास की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति से आयुर्वेदिक दवा की खरीद का झांसा देकर 11 लाख 85 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

आरोप है कि अवधेश नाम के एक व्यक्ति ने उसे अपने झांसे में लेकर रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर सारंगपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी खोज शुरू कर दी है। पीड़ित महेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह धनास की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान नंबर-3223/1 में रहते हैं।

आरोप है कि अवधेश ने उनसे 10 से 21 जनवरी तक आयुर्वेदिक दवा खरीदने के लिए 11 लाख 85 हजार रुपये ले लिए। अब वह सामान मांगने पर आनाकानी कर रहा है। वहीं रुपये वापस मांगने पर उसने देने से मना कर दिया। परेशान होकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।