Fake Doctor: बिहार के मुजफ्फरपुर में लगातार झोलाछाप डॉक्टर (Fake Doctor) और अवैध नर्सिंग होम की वजह से मरीजों की जान जा रही है। अब ताजा मामला मुशहरी थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम का है। इस नर्सिंग होम में इलाज कराने वाले  मणिका हरिकेश पंचायत के रहने वाले पवन कुमार की इलाज के दौरान बुधवार की रात मौत हो गई।

मौत के बाद डॉक्टर ने पैसे लेकर सॉरी बोला (Fake Doctor)

मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे के मरने के बाद भी डॉक्टर ने पैसे वसूले और पैसे लेने के बाद सॉरी बोलकर वहां से निकल गया।  पवन कुमार की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर खूब हंगामा मचाया। पूसा रोड को जाम कर दिया। गुस्साये लोगों ने एंबुलेंस को रोक लिया। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि इस नर्सिंग होम को बंद किया जाये। यहां आयुर्वेद के लाइसेंस पर अंग्रेजी इलाज होता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों का गुस्सा शांत कराया।

पेट दर्द की शिकायत पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मृतक पवन कुमार की चाची ने बताया कि उनके 25 वर्षीय भतीजे को सोमवार की रात से पेट में तेज दर्द हो रहा था। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर परिवार वालों ने पवन कुमार को मुशहरी के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। दो दिनों तक वहां इलाज होने के बाद पवन कुमार की तबीयत और अधिक बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में ले गए। लेकिन वहां मरीज को भर्ती नहीं किया गया। एंबुलेंस में लाश को रखकर बगल के प्लॉट में रख दिया गया। परिजनों ने पूछताछ की तो अस्पताल की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। काफी खोजबीन करने पर मृतक का शव अस्पताल के बगल में पड़े प्लॉट में मिला।

डॉक्टर ने वसूले 10 हजार 

मृतक के पिता का आरोप है कि बेटे के इलाज के दौरान उनसे अस्पताल संचालक ने 10 हजार रुपए ले लिए थे। इस नर्सिंग होम का संचालक मुशहरी थाना के पूर्व थानेदार का रिश्तेदार है। इसलिए नर्सिंग होम पर कोई कार्रवाही नहीं हो रही है।

 

ये भी पढ़ें- WHO के साथ मिलकर पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा भारत