बरेली। प्लूफ्लॉक्स टेबलेट का सैंपल जांच में अमानक पाया गया है। औषधि विभाग ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है। ड्रग इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि 21 फरवरी 2019 को दुर्गानगर के बालाजी मेडिकल स्टोर से इस दवा का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा गया था। अब इसकी रिपोर्ट आई है, जिसमें यह दवा मानकों के हिसाब से नहीं पाई गई है। पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी करके इस दवा की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद दवा विक्रेता को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ दवा कंपनी को भी नोटिस भेजा जाएगा। उनका कहना है कि यह एंटीबायोटिक दवा है। अधोमानक होने की वजह से मरीज को फायदा नहीं करेगी।
इस बारे में जिला अस्पताल में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. वागीश वैश्य ने बताया कि इस दवा का इस्तेमाल इंफेक्शन को रोकने के लिए किया जाता है। यह इंफेक्शन के बैक्टीरिया की ग्रोथ रोकती है। अगर इसमें जरूरी तत्व नहीं होंगे तो इंफेक्शन बढ़ता जाएगा जो कि घातक होगा। शरीर के किसी भी अंग के इंफेक्शन को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।