हैदराबाद : अपोलो कैंसर सेंटर और दातार कैंसर जेनेटिक्स ने संयुक्त रूप से इजीचेक- ब्रेस्ट पेश करने की घोषणा की। यह एक प्रकार की रक्त जांच है जिसकी मदद से बिना किसी लक्षण वाले मरीज में भी स्तन कैंसर का बहुत जल्दी और ‘सटीक’ पता लगाया जा सकता है।
बेहद कम मात्रा में रक्त का नमूना लेकर इजीचेक -ब्रेस्ट की मदद से ‘फर्स्ट स्टेज’ से पहले ही स्तन कैंसर का पता लगाया जा सकता है। ‘इजीचेक’ देश के सभी अपोलो कैंसर केन्द्रों पर उपलब्ध होगा।
अपोलो अस्पताल के सह-अध्यक्ष डॉक्टर प्रताप रेड्डी ने कहा, कैंसर का बेहद शुरुआत में पता लगाने की जागरुकता फैलाने और उसके लिए वैश्विक स्तर का इलाज मुहैया कराने संबंधी हमारे मिशन के तहत, ‘इजीचेक- ब्रेस्ट’ का लांच बेहतद महत्वपूर्ण है।
यह तकनीक के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बेहतरी की ओर सफल कदम है जो समय पर कैंसर का पता लगाने और उसका समय पर इलाज सुनिश्चित करके मृत्युदर को कम कर रहा है।