प्रयागराज। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलते दायरे के कारण लोगों ने इम्यूनिटी बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल फिर शुरू कर दिया है। इसकी वजह से दवाओं की मांग में करीब 10 गुना तक वृद्धि हुई है। अचानक बिक्री बढऩे से बाजार में इन दवाओं का टोटा हो गया है। लीडर रोड स्थित दवा के थोक कारोबारी राजेश अग्रवाल का कहना है कि बिक्री बढऩे से कारोबार लगभग छह-सात गुना तक बढ़ गया है।

डिमांड बेतहाशा बढ़ जाने से कई कंपनियां दवाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं। कोरोना महामारी के पहले चरण में दवा कारोबारियों ने इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाएं अश्वगंधा कैप्सूल, गिलोय नीम जूस, गिलोय तुलसी जूस, आयुष काढ़ा आदि मंगाए थे। लेकिन, बीच में संक्रमण बिल्कुल कम हो जाने से इन दवाओं की बिक्री न होने दवाएं डंप हो गई थीं। होली के बाद दूसरे चरण में जब संक्रमण तेजी से बढऩा चालू हुआ तो लोगों का रुझान इन दवाओं की तरफ फिर से बढ़ा। मांग में लगभग 10 गुना तक वृद्धि होने से बाजार में गिलोय, अश्वगंधा आदि का टोटा हो गया।