प्रयागराज : कोर्ट के आदेश पर एक हॉस्पिटल के प्रोपराइटर और डॉक्टर के खिलाफ इलाज में लापरवाही के मामले में केस दर्ज करने की आदेश दिया गया है। कोर्ट में पीड़ित द्वारा बताया गया गलत ब्लड ग्रुप की मांग करने के कारण इलाज में देरी हुई, उस कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई।
पीडि़त का आरोप है कि 31 अगस्त 2021 उन्होंने अपनी पत्नी को पंचशील नर्सिंग एंड डायग्नोसिस्ट सेंटर में भर्ती कराया था । इसके बाद भी इलाज में लापरवाही बरती गई।
पीड़ित का आरोप है कि डॉ. रजनीश ने एबी निगेटिव ब्लड लाने की मांग की, जबकि उसकी पत्नी का ब्लड ग्रुप जांच के दौरान AB+ पाया गया। गलत जानकारी होने के कारण वह ब्लड के लिए इधर उधर दौड़ता रहा।
ब्लड ग्रुप की सही जानकारी होने पर जब पीड़ित ने डॉ.रजनीश से इसकी शिकायत की तो उसने उसे धक्के मारकर निकाल दिया। और पत्नी को जबरजस्ती डिस्चार्ज क दिया।
वह खराब हालात में पत्नी को लेकर इधर उधर भटकता रहा और किसी ने उसे एडमिट नहीं किया, जिस कारण उसकी मौत हो गई।
लालचंद्र का आरोप है कि गलत ब्लड ग्रुप मंगाने में देरी और सही इलाज न करने की वजह से उनकी पत्नी की मौत हुई। कोर्ट के आदेश पर धारा 304 ए में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।