फिरोजाबाद। इलाज में लापरवाही के चलते बुखार से पीडि़त बच्चे की मौत के मामले में अस्पताल को सील किया है और संचालक को नोटिस दिया गया है। इस दौरान नोडल अधिकारी एसीएमओ के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह है मामला

बुखार से पीडि़त बालक चंद्रशेखर उर्फ शेखर पुत्र महीपाल को वैष्णो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस कारण परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने मामले की जांच की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम ने जांच के आधार पर नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर वीडी अग्रवाल को वैष्णो हास्पिटल को सील का आदेश दिया।

एसीएमओ ने नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र के साथ मौके पर जाकर अस्पताल को सील कर दिया। सीलिंग कार्यवाही के दौरान हॉस्पिटल का कोई भी चिकित्सक अथवा संचालक मौके पर मौजूद नहीं मिला। डॉक्टर वीडी अग्रवाल ने बताया कि निरीक्षण जांच के बाद हॉस्पिटल सील कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, हास्पिटल संचालक को नोटिस जारी किया गया है।