बेंगलुरू। कर्नाटक के मशहूर शहर बेंगलुरू में एक अनोखी पहल की शुरूआत की गई है। ऐसी पहल जो आपको खुश कर देगी। बेंगलुरू के किसी भी सरकारी अस्पताल में नए साल में जन्म लेने वाली पहली बच्ची को स्नातक स्तर तक की शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाएगी। जी हां, इस अनोखी पहल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
बेंगलुरू के महापौर आर. संपत राज ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 1 जनवरी पर शहर के किसी भी सरकारी अस्पताल में सामान्य प्रसव के जरिए जन्म लेने वाली पहली लड़की को कॉलेज में डिग्री स्तर तक की शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाएगी। बीबीएमपी अपने आयुक्त और 2018 में जन्म लेने वाली पहली लड़की के संयुक्त बैंक खाते में पांच लाख रुपये जमा कराएगी। इस जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज का इस्तेमाल लड़की की शिक्षा के लिए किया जाएगा।
इस पहल के पीछे वजह बताई गई है कि आमतौर पर लड़कियों को बोझ माना जाता है जो कि गलत है। इसलिए अपनी तरफ से बीबीएमपी एक कोशिश करने जा रही है।