नोएडा। एंटीबायोटिक दवा जांच में फेल पाई गई है। ड्रग इंस्पेक्टर ने संबंधित दवा कंपनी एमकॉन फार्मास्यूटिकल्स के निदेशक और दो अन्य के खिलाफ पर सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज करवाया है।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर के अनुसार 3 मार्च को सेक्टर-35 मोरना स्थित राज मेडिकल स्टोर से एंटीबायोटिक टैबलेट एजिथ्रोमाइसिन का सैंपल लिया गया था। सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। यह दवा जांच में मानकों पर खरी नहीं उतर सकी। एंटीबायोटिक टैबलेट में क्लेवुलेनिक एसिड की मात्रा केवल 1.27 प्रतिशत मिली, जबकि मात्रा 90 से 107 प्रतिशत के बीच होनी चाहिए। मामले की जांच के बाद सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है।
दवा कंपनी पर केस दर्ज
सैंपल फेल वाली दवा की कंपनी पंजाब के मोहाली में है। दवा कंपनी एमकॉन फार्मास्यूटिकल्स के निदेशक और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि बीते सप्ताह हिमाचल प्रदेश की दो कंपनियों और अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। इन दोनों कंपनियों के एंटीबायोटिक इंजेक्शन भी जांच में फेल आए थे।