रोहतक। डायबीटीज से पीडि़त मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें जल्द ही एंटी-डायबीटिक दवा 50 फीसदी तक सस्ती मिलने लगेंगी। दरअसल, नोवार्टिस कंपनी की एंटी-डायबीटिक दवा Vildagliptin का पेटेंट इसी साल दिसंबर माह में खत्म होने जा रहा है। इसके बाद करीब 13 हजार करोड़ के डायबीटीज थेरपी मार्केट में दर्जनों कंपनियां इस दवा का जेनरिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। दवा का जेनरिक वर्जन लॉन्च होने के बाद डायबीटीज थेरपी का खर्च करीब 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा, जिसके बाद लाखों लोग कम कीमत वाली इस दवा को आसानी से खरीद पाएंगे। Gliptins, डायबीटीज की एक नई ऑरल दवा है जो बेहद पॉप्युलर थेरपी के रूप में उभरी है। इस दवा की एक दिन की थेरपी की कीमत 45 रुपये है जिससे इस दवा का एक साल का खर्च 16 हजार 500 रुपये आता है। जाइडस कैडिला, ग्लेनमार्क, मानकाइंड फार्मा, यूएस विटमिन्स, सिप्ला और ऐबट जैसी कई कंपनियां डायबीटीज की नई जेनरिक दवा लॉन्च करने के मूड में हैं। नोवार्टिस ने पिछले साल ही करीब 18 कंपनियों को दवा का पेटेंट एक्सपायर होने से पहले नई दवा लॉन्च करने से रोक दिया था। फिलहाल Gliptins दवा की एक दिन की थेरपी की कीमत जहां 45 रुपये आ रही है वह घटकर 10 रुपये प्रति दिन हो जाएगी