कोलकाता: समेत बंगाल में अनेक जगहों पर ऐसी फैक्ट्रियां चल रही हैं जहां एक्सपाइरी डेट की दवा पर नई तारीख छाप कर बाजारों में सप्लाई का धंधा किया जा रहा है। पिछले दिनों कोलकाता पुलिस की रेड में कई ठिकानों पर इस धंधे का भंडाफोड़ हुआ था। दो गोदाम सील किए गए। दोनों गोदाम से बड़े पैमाने पर दवाएं बरामद की हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) वी. गर्ग के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों के नाम पवन झुनझुनवाला (45) और रिनेश सरोरी (44) है। पवन मालिक है और रिनेश रिटेलर है।
पुलिस ने हावड़ा और कोलकाता के दो गोदाम से कुल चार पेटी दवाएं जब्त की है। बताया जा रहा है कि हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। ये सभी एक्सपाइरी डेट की दवा को अपनी फैक्ट्री में लाकर कैमिकल से पुरानी तारीख मिटा कर उन्हीं दवाओं पर नई तारीख अंकित कर लोगों की जान से खेलने वाले गोरखधंधे के बड़े गिरोह के लिए काम करते थे। स्टेट ड्रग्स कंट्रोल विभाग को काफी दिनों से ऐसी शिकायतें मिल रही थी, जिस पर पुलिस का सहयोग लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एक गोदाम हावड़ा के बेलूर जीटी रोड पर मिला तो दूसरा कैनिंग में पकड़ा गया। स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को शक है कि इस धंधे में नामचीन लोगों की शह है, जिसका पर्दाफाश किया जाएगा।