खंडवा (मप्र)। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों के फार्मासिस्टों को उपकरण संबंधी प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के बाद सभी फार्मासिस्ट अपनी समस्या लेकर सीएमएचओ डॉ.रतन खंडेलवाल के पास पहुंचे। फार्मासिस्टों ने सीएमएचओ से शिकायत की कि ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम आयरन टैबलेट नहीं ले जाती हंै। ऐसे में जरूरतमंदों को मिलने की बजाय ये आयरन टैबलेट स्वास्थ्य केंद्र पर ही एक्सपायर्ड हो जाएंगी। हैरानी की बात है कि सीएमएचओ ने एक्सपायर्ड डेट करीब आने वाली दवाओं के वितरण पर कार्रवाई की बजाय फार्मासिस्टों को ही डांटना शुरू कर दिया। सीएमएचओ ने उन्हें एक्सपायर्ड आयरन टेबलेट अपने स्तर पर ही खपाने के निर्देश दे दिए। इससे फार्मासिस्टों ने नाराजगी व्यक्त की है।