अमरोहा (उप्र)। एक्सपायर्ड दवा मिलने के मामले में दो मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए हैं। औषधि प्रशासन विभाग ने बीते वर्ष दिसंबर माह में गांधी मूर्ति के पास एवं मोहल्ला पक्का बाग स्थित दो मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया था। मौके पर बड़ी मात्रा में एक्सपायर दवाएं बरामद की गई थीं। दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
यह है मामला
बता दें कि दिसंबर माह में एडीएम वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने दवा दुकानों पर छापेमारी की थी। गांधी मूर्ति के पास स्थित कृष्णा मेडिकोज और पक्का बाग स्थित गर्ग फार्मास्युटिकल पर एक्सपायर दवाएं मिली थीं। मौके से करीब 70 लाख रुपये कीमत की एक्सपायर दवाएं बरामद हुई थीं।
तीन सैंपल जांच में फेल मिले
इस मामले में जिला औषधि निरीक्षक रुचि बंसल की ओर से केस भी दर्ज कराया गया था। साथ ही एक्सपायर दवाओं के 11 सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें तीन सैंपल भी जांच में फेल पाए गए थे। औषधि निरीक्षक ने आरोपी दोनों मेडिकल संचालकों को नोटिस जारी करते हुए दवाइयों की खरीद के संबंध में साक्ष्य भी मांगे गए थे।
जिला औषधि निरीक्षक के अनुसार फिलहाल दोनों मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस कैंसिल कर दएि गए हैं। वहीं मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।