राजनांदगांव/खैरागढ़ (छ.ग.)/राजेश बंसोद। राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ गोलबाजार में स्थित जैन मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ स्थानीय प्रशासन के पास शिकायत की गई थी। इसमें दवा दुकानदार पर एक्सपायर दवा बेचने का आरोप था। एसडीएम व बीएमओ दल की रेड में भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाएं दुकान में मिली थी। इस कार्रवाई में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने नोटिस देकर जवाब मांगा, जिसके बाद दवा दुकान का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि गोलबाजार के राजीव चौक स्थित जैन मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ एक्सपायर्ड दवाइयां बेचने की शिकायत एसडीएम सी.पी. बघेल को मिली। इस पर उन्होंने स्वयं दवा की पर्ची लिखकर दवा मंगवाई। दवा के 4 माह पूर्व ही एक्सपायर होने का प्रमाण मिलने के बाद बीएमओ व दल के साथ दवा दुकान में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकान में अन्य एक्सपायर दवाओं का भी स्टॉक मिला। जिसके बाद दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने व कार्रवाई की अनुशंसा एसडीएम व बीएमओ ने ड्रग कंट्रोलर से की थी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर संजय झाडेकर ने पहले दवा दुकानदार को नोटिस देकर जवाब मांगा। इसके बाद कार्रवाई स्वरूप दवा दुकान का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया।