सोलन (हिमाचल प्रदेश)। एक्साइज फ्री जोन गुणवत्ता रहित दवा बनाने का अड्डा बन गया है। मेडिसिन हब कहलाने वाले हिमाचल प्रदेश में निर्मित 13 दवाइयों के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं। सीडीएससीओ के ड्रग अलर्ट के अनुसार हनुचैम लैबोरेट्रीज मानपुरा बद्दी की एजीथोरोमिसिन ओरल सस्पेंशन 100 एमजी का बैच नंबर-एल-1724703, बॉयोजैनिटिक ड्रग झाड़माजरी की एलबुप्रोफेन टैबलेट 400 एमजी का बैच-01019-बीजेए36, पार्क फार्मास्यूटिकल कालूझिड़ा नजदीक नानकपुर बद्दी की मॉक्सीफोर्ड आइड्राप का बैच- एलएचएल-2692, अपासमाई ओकुलर डिवाइस काठा बद्दी की टोबोट्र आइड्राप 5 एमएल का बैच-ईटीबी-045, क्योरटैक स्किन केयर भटोलीकलां भुड्ड की बैटामिथसन डिप्रोपियोनेट क्रीम का बैच-आरडी 459, जीएनबी मेडिकालैब नालागढ़ की (आइएलएवीई-625 टैबलेट) का बैच-टीजी19-32, जीएनबी मेडिकालैब नालागढ़ की सिफिक्सिम डिसपिप्रिजिबल टैबलेट (एसएएमसीईएफ-200डीटी) का बैच-टीएफ19-88, अलजैन हेल्थकेयर कालाअंब सिरमौर की (लुजोल) का बैच-393, विगज बॉयोटैक बद्दी की कैल्शियम काबरेनेट टैबलेट का बैच-सीबीआरटी-1041, जीएनबी मेडिकालैब नालागढ़ की (अनुमोक्स-सीवी-एलबी टैबलेट) का बैच-टीजी19-36, टीटानैस फार्मा हरोली ऊना की मैटफोरमाइन हाईड्रो क्लोराइड टैबलेट का बैच-एम500एसआरटी-1901, केयरमैक्स फॉमरूलेशन संसारपुर टैरेस कांगड़ा की (एमिकाकेयर 500) का बैच-सीएलआइ-6868 व टैरेस फार्मास्यूटिकल कांगड़ा की रेमीप्रिल टैबलेट का बैच-एसटीएन-181394ए का सैंपल जांच में मानकों पर खरा नहीं उतर पाया है।