Medicine Packet: अक्सर ग्राहकों को एक या दो टैबलेट खरीदने के लिए पूरा दवाई का पत्ता खरीदना पड़ता है। क्योंकि दवाई का पत्ता कट जाने के बाद उस पर एक्सपायरी डेट के साथ-साथ अन्य अहम जानकारी कट जाती है। इससे ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों को भी परेशानी होती है। लेकिन अब एक या दो टैबलेट खरीदने के लिए पूरा पत्ता (Medicine Packet)  खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

हर टैबलेट (Medicine Packet) पर लिखी होगी एक्सपायरी डेट 

दवाइयों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार अब गैर जरुरी दवाएं ज्यादा मात्रा में खरीदने की आवश्यकता नहीं है। अब पहले की तरह पत्ते पर एक जगह सारी जानकारी देने के बजाय हर टेबलेट पर जानकारी दी जायेगी। दवाई पत्ते के हर टेबलेट पर मेकिंग, एक्सपायरी और बैच जैसी डीटेल्स दी जायेगी। इस हिसाब से आपको अपनी जरुरत के हिसाब से दवा मिल जायेगी। कुछ दवाओं के लिए आपको पूरा पत्ता नहीं खरीदना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- डेंगू और मलेरिया से लड़ने के लिए भिवानी स्वास्थ्य केंद्र ने तैयार किया प्लान

कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री इस पर एक योजना बना रही है, जिसे लेकर मेडिसिन इंडस्ट्री से भी बातचीत हो रही है। इस बैठक में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के शीर्ष अधिकारियों ने भी भाग लिया। अधिकारियों ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा की गई और मंत्रालय ने सुझाव दिया कि दवाओं की पैकेजिंग के लिए नई तकनीकों की खोज की जानी चाहिए।

अपनी जरुरत के हिसाब से खरीदें दवा

उपोभक्ता मंत्रालय को ग्राहकों की ओर से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि कैसे केमिस्ट दस गोलियों या कैप्सूल की एक पूरा पत्ता बेचने पर जोर दे रहे हैं और उन्हें कम बेचने से मना कर रहे हैं। जहां प्रिस्क्रिप्शन केवल एक या दो दिन के लिए होता है और उपभोक्ता को पूरा पत्ता खरीदने के लिए मजबूर किया जाता। इस समस्या दो देखते हुए दवाओं की पैकेजिंग के लिए नई तकनीकों की खोज का प्रयास किया जा रहा है।