भदोही (उत्तर प्रदेश)। बढ़ते अवैध धंधो में उत्तर प्रदेश की एक घटना और सामने आई है कि उत्तरप्रदेश के भदोही में एक फार्मासिस्ट की डिग्री पर अनेक मेडिकल स्टोर चलाए जा रहे है। सही मायनो में देखा जाए तो एक फार्मासिस्ट की डिग्री पर एक ही लाइसेंस दिया जाता है और उससे सिर्फ एक ही मेडिकल स्टोर का संचालन किया जाता है। भदोही में एक फार्मासिस्ट के नाम पर कई-कई मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे है। अकेले ज्ञानपुर नगर में इसकी संख्या एक दर्जन से अधिक है। हैरानी की बात तो यह है की वहां का प्रशासन यह जानते हुए भी मुंह मोड के बैठा हुआ है।
अधिकतर फार्मासिस्ट ऐसे हैं जिनके नाम पर जनपद में ही दो-दो मेडिकल स्टोर संचालित हैं। अब इसे विभागीय मिलीभगत कहें या फिर कुछ और लेकिन समय-समय पर होने वाली जांच के बाद भी अफसरों की निगाह इस पर नहीं पड़ रही है जो बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। ज्यादातर फार्मासिस्ट डिग्रीधारी ऐसे हैं जिनकी डिग्री पर दो-दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस जारी हैं। गोपीगंज नगर में ही कई मेडिकल स्टोर ऐसे हैं जो एक ही फार्मासिस्ट के नाम पर चल रहे हैं। बहरहाल यह तो रही मेडिकल स्टोर संचालन के लिए जारी हुए लाइसेंस का हाल, अब यदि इस अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई की बात की जाए तो भले ही आए दिन मेडिकल स्टोरों के जांच के दावे किए जाते रहते हों लेकिन इस ओर किसी अफसर की नजर नहीं पड रही है।