विश्रामपुर। जयनगर व क्राइम ब्रांच की टीम ने संजय नगर (महावीरपुर) इलाके में दबिश देकर तीन युवकों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ दबोचा। आरोपियों में एक दवा दुकानदार भी शामिल था। जब्त दवाओं की कीमत एक लाख रुपए बताई गई है। बताया गया है कि यह नशीली दवाइयांं झारखंड से लाई गई थी। गौरतलब है कि पुलिस सूरजपुर के एसपी जीएस जायसवाल के निर्देश पर नशीली दवाओं के कारोबार पर अंकुश लगाने का अभियान चला रही है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं जयनगर पुलिस टीम ने संजय नगर महावीरपुर इलाके में दबिश देकर विक्रम राव उर्फ विक्की, मेडिकल स्टोर संचालक राजेश समद्दार एवं मुकेश मिर्धा को पकड़ कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने नशे की दवाएं बेचने की बात कबूल की।
पुलिस ने युवकों की निशानदेही पर छिपाकर रखे गए ओनेरक्स कफ सिरप 696 शीशी, आरसी कफ सिरप 192 शीशी, स्पासमो प्रोक्सीवीन की 576 गोलियां जब्त की। इन दवाओं की कीमत एक लाख दो हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने तीनों युवकों से एक बाइक भी जब्त की है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि नशे की दवाएं झारखंड से कम कीमत में खरीदकर उसे महंंगे दाम पर इलाके में खपाने की तैयारी थी। जयनगर पुलिस ने तीनों युवकों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई में जयनगर टीआई गोपाल धुर्वे, क्राइम ब्रांच प्रभारी कपिलदेव पांडेय व उनकी टीम सक्रिय रही।
उधर, पुलिस टीम ने ग्राम शिवरी के अमडीहा में एक कपड़ा दुकान में छापा मारकर दुकानदार के कब्जे से 17 शीशी कफ सिरप जब्त किया। पुलिस ने बताया कि अमडीहा निवासी मधुसूदन गुप्ता बरतीकला बाजार में कपड़े की दुकान की आड़ में नशे की दवाएं बेचता था। सूचना पर वाड्रफनगर एवं रघुनाथनगर पुलिस की टीम ने दुकान में छापा मारकर 17 शीशी कफ सिरप जब्त किया।