रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित रेडक्रॉस सोसाइटी के मेडिकल स्टोर में मरीजों से सरेआम लूट का मामला सामने आया है। यहां एक ही दवा को रेडक्रॉस के अलग-अलग मेडिकल स्टोर में अलग-अलग दामों में बेचा जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। मामला संज्ञान में लाने के बावजूद वे निर्वाचन ड्यूटी का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
बता दें कि मेकाहारा के रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर से 20 गोली 30 रुपए में दी गई तो वहीं मेकाहारा में 40 गोली 50 रुपए में दी गई। एक ही जिले के एक संस्थान की दो अलग-अलग दुकानों में अलग-अलग दर में दवा बेची जा रही है। इस संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी आरके सोनवानी ने बताया कि इस गोली की खपत मेकाहारा में 30 से 35 हजार है और जिले में एक माह में 12 लाख की खपत है। रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर हो रही अनियमितताओं की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।