अम्बाला। हरियाणा स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (एचएससीडीए) की प्रथम इसी बॉडी मीटिंग 19 अगस्त को शाहबाद में जीटी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में होगी। इसमें जीएसटी ट्रेड इंडस्ट्री एचएससीडीए एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट संगठन की मौजूदा जिला इकाइयां तथा निकटतम भविष्य में शेष जिलों के चुनाव मनोनयन के बारे में विस्तृत से चर्चा होगी। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली जानकारियां सांझा की जाएगी। राज्य संगठन के इस कार्यकाल की यह दूसरी राज्य स्तरीय बैठक है जो अत्यंत आवश्यक मुद्दों पर केंद्रित रहेगी। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।