नई दिल्ली। नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिग अथॉरिटी (एनपीपीए) की ओर से कैमिस्ट ड्रगिस्ट के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें एनपीपीए ऐप पर सीएंडएफ एजेंट, डिस्ट्रीब्यूटर, थोक व खुदरा दवा विक्रेताओं को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन व एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट के स्टॉक को अपलोड करना होगा। इसकी निगरानी के लिए आईटी प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है। इसमें आसानी से दवाइयों की जानकारी अपलोड की जा सकती है। इसमें डेटा अपलोड करने से पहले मास्टर डेटा बनाने के लिए प्लेटफार्म पर जाकर पहले पंजीकरण करना जरूरी होगा।