अंबाला। ड्रग्स कंट्रोलर ऑफिसर कम जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी, मोहाली (पंजाब) रहीं नेहा शॉरी के निधन पर हरियाणा राज्य के एफडीए कार्यालय सहित सभी जिला कार्यालयों पर एक शोक सभा आयोजित की गई। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी हत्या के विरोध में काले रिबन लगाकर कार्य किया।

इस अवसर पर पंजाब सरकार से अपील की गई कि इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराई जाए और अधिकारी को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिया जाए। साथ ही हरियाणा सरकार से भी अपील की गई कि एफडीए के अधिकारियों की सुरक्षा संबंधित कानून बनाया जाए ताकि राज्य के सभी अधिकारी बिना किसी डर के निष्पक्ष रूप से अपने कार्य को अंजाम दे सकें और ड्रग्स एंड कॉस्मैटिक एक्ट का पालन करवा सकें।