नई दिल्ली। एम्स की एमबीबीएस परीक्षा में पंजाब की एलिजा बंसल टॉप ने किया है। भटिंडा की रमणीक कौर महल दूसरे नंबर पर रही। महक अरोडा तीसरे और मनराज ने चौथा स्थान हासिल किया। टॉप थ्री में सभी लड़कियां हैं। एलिजा बंसल पंजाब के संगरूर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने कहा कि वह कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं। सेकंड टॉपर रमणीक कौर और चौथी पोजिशन पर रहे मनराज दोनों भटिंडा के रहने वाले हैं।
थर्ड टॉपर महक अरोड़ा पंचकूला (हरियाणा) की रहने वाली हैं। गौरतलब है कि देशभर के 9 एम्स के लिए 26-27 मई को 32 राज्यों के करीब 155 सेंटर्स पर ऑनलाइन एग्जाम हुआ था। 807 सीटों के लिए दो लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी थी। एमबीबीएस कोर्सेज में ऐडमिशन के लिए 3 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी। इस साल भी एम्स एंट्रेंस एग्जाम में कोचिंग कैपिटल कोटा का दबदबा कायम रहा है। इस साल 10 टॉपर में से 9 कोटा से हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल कोटा का 100 परसेंट कब्जा बरकरार नहीं रह पाया है।