हनुमानगढ़ (राजस्थान)। किराए के एक मकान में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी इन दवाओं की तस्करी लांड्री की आड़ में करता था। छापे में मिली दवाएं की कीमत लाखों रुपए है। जानकारी अनुसार आरोपी युवक किसी दवा कंपनी में एमआर था। पैसा कमाने की अंध लालसा में वह नशीली दवाओं की तस्करी करने लगा। उसने स्थानीय श्यामसिंह कॉलोनी में एक मकान किराए पर लेकर बाहर लांड्री (ड्राइक्लीनर) का बोर्ड लगा रखा था। डीएसपी विरेंद्र जाखड़ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारकर मौके से दो लाख नौ हजार टेबलेट एलप्राजोलम, तीन लाख से ज्यादा प्रतिबंधित टेबलेट ट्रामाडोल एवं 118 शीशियां कोडिन सीरप जब्त की है। पुलिस ने औषधि नियंत्रण अधिकारी प्रेमसिंह मीणा और सुखदीप कौर को मौके पर बुलाया और बरामद दवाओं की जांच शुरू की। आरोपी शिवानु ग्रोवर उर्फ सोनू पुत्र कृष्णलाल ग्रोवर निवासी सादुलशहर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के इस कामकाज से मकान मालिक भी अनजान था।