अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) ने जानकारी दी कि खामियां पाए जाने के बाद एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स और अरबिंदो फार्मा ने अमेरिकी बाजार से अपनी दवा वापस मंगवा ली। USFDA के अनुसार यह कदम मैन्यूफैक्चरिंग संबंधी खामियों के कारण उठाया गया है।
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की रिपोर्ट के अनुसार एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स की अमेरिका स्थित सहायक कंपनी टोब्रामाइसिन ऑप्थेलमिक सॉल्यूशन की 82,400 बोतलें वापस मंगा रही है। बता दें कि टोब्रामाइसिन ऑप्थेलमिक सॉल्यूशन का प्रयोग आंखों के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।
ये भी पढ़ें- सरकार ने कहा आंतरिक बातचीत के बाद ‘केवल जेनेरिक दवाएं’ खंड पर विचार करें
इसके अतिरिक्त अरबिंदो फार्मा की अमेरिका स्थित शाखा सीजीएमपी रुफिनामाइड टैबलेट की 48 शीशियां (200 मिलीग्राम, 120 काउंट बोतल में पैक) वापस ले रही है।
यूएसएफडीए ने कहा कि न्यूजर्सी स्थित एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स इंक अपनी प्रभावित लॉट को वापस ले रही है। कंपनी ने इस साल 27 जुलाई को श्रेणी-तीन के तहत स्वैच्छिक वापसी की शुरुआत की थी।
यूएसएफडीए के अनुसार, श्रेणी-तीन के तहत दवा वापस मंगाने की शुरुआत ऐसी स्थिति में की जाती है, जिसमें संबंधित उत्पाद के उपयोग या उसके संपर्क में आने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं होती है।